आधी आबादी के लिए हेल्प का लोकार्पण, एसएसपी की सोच से आईजी गदगद

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/01/21 02:25 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, झांसी जिले के 26 थानों में महिला हेल्प डेस्क साल के पहले दिन लोकार्पण किए गए, प्रदेश भर में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा सम्मान के अंतर्गत हर थाने में हेल्पडेस्क बनाए जा रहे हैं, जिसमें महिला पुलिसकर्मी हर वक्त तैनात रहेंगी, यह कक्ष बनाने की सोच उत्तर प्रदेश सरकार की है, जिससे किसी भी तरह की पीड़ित महिला को अपनी बात बिना लाग लपेट के स्पष्ट करने की कहने का अवसर मिल सके, आईजी सुभाष बघेल ने नवाबाद थाने पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क का फीता काटकर शुभारंभ किया, झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी देहात राहुल मिठास, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, सीओ सदर हिमांशु गौरव, डॉक्टर एन एस सेंगर, समाज सेविका डॉ नीति शास्त्री, अपर्णा दुबे की मौजूदगी में आईजी सुभाष बघेल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि झांसी एसएसपी की बेहतरीन सोच और कर्मठता की वजह से सभी 26 थानों में एक जैसे आधुनिक हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, उन्होंने कहा कि इस तरह के डेस्क पूरे प्रदेश में कहीं नहीं है, आईजी ने नवाबाद थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के प्रबंधक की भी बहुत सराहना की, जल्द सुलझाइए मामले एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि हेल्प डेस्क पारदर्शी बनाए गए हैं, महिलाओं के अधिकार, महिला संबंधी कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी, मामले सुने जाएंगे और जल्द ही समाज के प्रबुद्ध जनों को साथ लेकर मेडिएशन सेंटर भी संचालित किए जाएंगे, जिससे बाद का निस्तारण बहुत जल्द हो जाएगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश