ग्रोथ सेंटर बिजौली में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, अवैध अतिक्रमण पर क्षेत्रीय प्रबंधक यू.पी. सी.डा. को लगाई फटकार

samwadbundelkhand.com | Updated : 31/12/20 07:51 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी द्वारा औद्योगिक संवर्द्धन के उद्देश्य से औद्योगिक क्षेत्र/ग्रोथ सेण्टर में उद्यमियों की समस्याओं पर स्थलीय निरीक्षण कर, खुली बैठक की अध्यक्षता कर उद्यमियों की शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम ग्रोथ सेण्टर स्थित क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा झाँसी कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया, प्रॉपर साफ-सफाई ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी द्वारा उपस्थित उद्यमियों को यूपीसीडा विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की । औद्योगिक क्षेत्र में सुविधाओं का अभाव बैठक में बुन्देलखण्ड चैम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के महासचिव धीरज खुल्लर द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थापना सम्बन्धी सुविधाओं का अभाव है। उक्त क्षेत्र में सड़क, बाउण्ड्रीवाॅल, नाला-नाली सफाई आदि का रखरखाव समुचित तरीके से न करने पर उद्यमियों को समस्या होती है।उन्होंने अवगत कराया कि यूपीसीडा कार्यालय में किसी प्रकरण की जानकारी करने पर एप्लीकेशन मुख्यालय भेज दी गई है, यह कह दिया जाता है। विद्युत आपूर्ति के सम्बन्ध में विद्युत सबस्टेशन द्वारा प्राॅपर जवाब नहीं दिया जाता है। औद्योगिक इकाई में चोरी आदि की घटनाओं पर पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम की जनपद में एकमात्र डिस्पेन्सरी है, जो औद्योगिक क्षेत्र से दूर है तथा सप्ताहान्त में बन्द रहने के कारण मजदूरों का इलाज प्राॅपर नहीं हो पाता। अधिकारी संवेदनशील होकर करें कार्य खुली बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि औद्योगिक विकास से सम्बन्धित अधिकारीगण संवेदनशील होकर कार्य करें ताकि जनपद में औद्योगिक गतिविधियों को गति मिल सके। इसी क्रम में लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष गिरधारी लाल अग्रवाल द्वारा भी उक्त समस्याओं के अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट मरम्मत, औद्योगिक क्षेत्र में बाउण्ड्रीवाॅल न होने से अवैध झुग्गी-झोपड़ी वाले रैकी करते हैं, और यही लोग चोरी की घटनायें करते हैं। साथ ही पुलिस चौकी द्वारा चोरी की घटना पर प्राथमिकी दर्ज न कर एक सादा कागज में आवेदन ले लिया जाता है, प्राथमिकी दर्ज न होने के कारण बीमा कम्पनी द्वारा क्लैम लेने में समस्या होती है। यू पी सी डा को लगाई फटकार बैठक में उपस्थित यूपीसीडा के आर के गौरी, अवर अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि नाला सफाई हेतु बजट मुख्यालय से स्वीकृति उपरान्त टेण्डर निकाला गया था, परन्तु आवेदकों द्वारा प्रोसेसिंग फीस जमा न करने कारण अग्रिम कार्यवाही नहीं की जा सकी, पुनः टेण्डर शीघ्र ही निकाला जा रहा है। इसी क्रम में सड़क मरम्मत सम्बन्धी टेण्डर भी शीघ्र ही निकाला जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा टेण्डर प्रक्रिया की कार्यवाही में विलम्ब करने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा तत्काल उक्त प्रक्रिया को पूर्ण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न उद्यमियों द्वारा दिये गये छः शिकायत पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा को प्रतिदिन प्रातः कैम्प कार्यालय में उपस्थित होकर निस्तारण करवाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त उद्यमियों द्वारा कैफेटेरिया, कम्यूनिटी सेण्टर, सामुदायिक शौचालय, पार्क की मांग उठाई गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अनौपचारिक तौर पर भूमि हंस्तातरित के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु क्षेत्रीय प्रबन्धक को निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को जगह-जगह अवैध अतिक्रमण झुग्गी-झोपड़ी, चाय के ठेले आदि देखकर क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की तथा तत्काल आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। प्रॉपर विद्युत सप्लाई करें विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता को औद्योगिक क्षेत्र ग्रोथ सेण्टर में प्रॉपर विद्युत सप्लाई हेतु ट्रांसफार्मर, फीडर आदि का स्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि उस जमीनों को विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से प्राप्त होती रहे। उद्यमियों द्वारा खुली बैठक में जिलाधिकारी को यह बताये जाने पर कि उन से यूपीसीडा द्वारा मैन्टेनेंस चार्ज लिये जाने के उपरान्त भी सुविधायें प्रदान नहीं की जा रही हैं, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उक्त क्षेत्र को नगर निगम को सौंप दिया जाए। इस पर नगर आयुक्त द्वारा टोटल एरिया को एग्जामिन करने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने समस्त उद्यमियों को नववर्ष की शुभकामनायें दीं। बैठक में नगर आयुक्त/मुख्य विकास अधिकारी अवनीश कुमार राय, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा गिरीश कुमार शाक्या, अवर अभियन्ता यूपीसीडा आरके गौरी, सहायक आयुक्त उद्योग अमित द्विवेदी, बुन्देलखण्ड चैम्बरऑफ काॅमर्स एण्ड इण्ड. के महासचिव धीरज खुल्लर, चैम्बर ऑफ स्माल एण्ड माइक्रो इण्ड0 के अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव साकेत गुप्ता, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष गिरधारी लाल अग्रवाल, दीपक कपूर, आयुश बंसल सहित विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, श्रम विभाग आदि विभागों के अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश