तांबा बीनते वक्त ब्लास्ट, एक युवक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

samwadbundelkhand.com | Updated : 30/12/20 04:11 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी - बबीना थाना क्षेत्र के हरपालपुर में राजेश और राम जी नाम का व्यक्ति फील्ड फायरिंग रेंज में गया हुआ था, यहां बुधवार की दोपहर तांबा बीनते वक्त उन्हें एक सेना का मिस फायर गोला मिला, इस गोले को राम जी और राजेश अपने साथ उठा लाए, उसके बाद फील्ड फायरिंग रेंज के बाहर गोले से तांबा निकालते वक्त ब्लास्ट हो गया, ब्लास्ट में राजेश की मौत हो गई, जबकि राम जी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मामले की जानकारी मिलते ही बबीना थाना पुलिस और सीओ सदर हिमांशु गौरव मौके पर पहुंच गये, इसके बाद मृतक राजेश का पंचायत नामा भरा गया, साथ ही राम जी को इलाज के लिए भेजा गया, यह पहला मामला नहीं बबीना थाना क्षेत्र और रक्सा थाना क्षेत्र के जुड़ा हुआ काफी बड़ा भाग फील्ड फायरिंग रेंज में आता है, जहां पर सेना अपना युद्ध अभ्यास करती है, यहां बबीना फील्ड फायरिंग रेंज है, जहां पर गोले बारूद की प्रैक्टिस की जाती है, कई बार तोप के गोले मिस फायर हो जाते हैं, जिसमें थोड़े से तांबे के लालच में यहां के क्षेत्रवासी तांबा बीनने का काम करते हैं, इसके पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, बावजूद इसके क्षेत्रवासी सबक नहीं लेते,



बुंदेलखंड

देश / विदेश