ज्यादा घातक है कोरोना का नया स्ट्रेन, उत्तर प्रदेश में 1000 से ज्यादा लोगों की तलाश

samwadbundelkhand.com | Updated : 29/12/20 08:46 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट आकाश राठौर दीपक महाजन नई दिल्ली, ब्रिटेन से लौटे यात्रियों में पाया गया कोरोना का नया स्ट्रेन परेशान करने वाला है, नया स्ट्रेन को कोविद 19 से ज्यादा घातक बताया जा रहा है, विदेश से आए यात्रियों की आरटी पीसीआर जांच हो रही है, जिसमें 6 लोग नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए गए हैं, इन सारी बातों को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से बीते कई महीनों से जारी गाइडलाइन की अवधि बढ़ा दी गई है, अब जनवरी 2021 तक केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना 19 को लेकर जारी गाइडलाइन चलेगी, गंभीर बात यह भी है उत्तर प्रदेश में 3000 से ज्यादा विदेश से यात्री आए हैं, जिसमें 55 फीसदी से ज्यादा लोगों की RT,PCR जांच कर ली गई है, लेकिन 40 फ़ीसदी यात्री अब भी जांच के दायरे से बाहर है, जिनकी तलाश राज्य सरकार का स्वास्थ्य महकमा कर रहा है, एक तरफ जनवरी माह से कोविड-19 निस्तारण का वैक्सीन लगाया जाना है तो दूसरी तरफ नया स्ट्रेन सामने आ गया है, नए स्ट्रेन पर covid-19 की वेक्सीन कितना काम करेगी, यह अभी साफ नहीं हो पाया है, जो लोग अब तक सामने नहीं आए हैं उनके पासपोर्ट की जांच कराई जा रही है की यात्रा किसने की और कब की, साथ ही उनकी जांच की जा सके,



बुंदेलखंड

देश / विदेश