झांसी में अब नहीं आ पाएगा कोरोना वायरस, डीएम- एसएसपी की अनोखी पहल

samwadbundelkhand.com | Updated : 13/04/20 05:54 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, डीएम और एसएसपी ने मिलकर एक प्लान तैयार किया है, जिसके अंतर्गत झांसी में आने वाली ज्यादातर सड़कों पर थर्मल स्क्रीन की सुविधा उपलब्ध करा दी है, झांसी के बॉर्डर एरिया पर डॉक्टरों की टीम और पुलिस बल मौजूद रहेगा, झांसी में आने वाली एक - एक इंसान की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और संदिग्ध पाए जाने पर तुरंत आइसोलेशन भेजा जाएगा, इसमें उन ट्रक चालकों को भी शामिल किया गया है, जो बाहरी प्रदेशों से खाद्य पदार्थ लेकर झांसी आते हैं, उनका भी थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा, जिससे कि कोरोना वायरस जैसी संभावनाएं झांसी में आ ही ना सके,
तैयारियां हुई माकूल
पुलिस लाइन में एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव और एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि झांसी का इलाका मध्य प्रदेश की सीमाओं से लगा हुआ है झांसी में प्रवेश करने वाली लगभग सभी सड़कों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था चालू कर दी गई है, अब तक सबसे बड़ा खतरा वह लोग बने हुए थे, जो बाहरी प्रदेशों से झांसी में आते हैं, खाद्य पदार्थ लेकर अलग-अलग प्रदेशों से झांसी आ रहे ट्रक चालकों क्लीनर समेत उन सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी जो झांसी में प्रवेश कर रहे हैं, गौरतलब है कि झांसी जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव का एक भी मरीज नहीं है, लॉक डाउन चल रहा है लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जाहिर सी बात है कि यदि कोरोना वायरस बाहरी प्रदेशों से झांसी में नहीं आया तो झांसी पूरी तरह से सेफ है, डीएम और एसएसपी के इस निर्णय के लिए झांसी की जनता ने प्रशासनिक टीम का आभार व्यक्त किया है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश