कोरोना मुक्त झांसी के लिए प्राण दांव पर लगाने वाले सम्मानित, डीएम ने खुले मंच से की प्रशंसा

samwadbundelkhand.com | Updated : 28/12/20 00:07 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, मार्च 2020 के आखिरी सप्ताह से शुरू हुआ कोरोना काल सभी को याद है, उस दौरान पर्दे के पीछे रहकर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान दांव पर लगाए हुए थे, आज भी उनका काम बदस्तूर जारी है, आमजन के सैंपल कलेक्ट करना, उनकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना, मरीजों को भर्ती कराना, उनकी दवा की व्यवस्था करना ये काम बहुत बड़ी टीम कर रही थी, जो कि झांसी जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के निर्देशन में काम कर रही थी, डीएम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे, सीएमओ झांसी लगातार देखरेख कर रहे थे, जिला अस्पताल, टीवी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, बरुआसागर, बड़ागांव समेत कई विभाग के अधिकारी इसके लिए काम कर रहे थे, किया गया सम्मानित दीनदयाल सभागार में 450 स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया, इनमें 200 कर्मचारी वह हैं जो घर-घर जाकर सैंपल कलेक्ट करते थे, जिसमें सभी की तारीफ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में सरकारी महकमे ने बहुत बड़े स्तर पर काम किया है और उनके साथ प्राइवेट पैथोलॉजी कर्मचारी ने भी कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है, कार्यक्रम में एडीएम बी प्रसाद, नगर आयुक्त अवनीश राय, सीएमओ डॉ जीके निगम, डॉ प्रतीक गुबरेले, बीएसए हरवंश, एसडीएम गुलाब चंद, डॉक्टर पूनम बुधरानी, डॉ अर्चना वर्मा, ACM वानया सिंह समेत कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश