अब मजदूर की बेटी के पांव नहीं थकेंगे, चिलचिलाती धूप और कड़कड़ाती सर्दी से श्रम विभाग ने ऐसे दी राहत

samwadbundelkhand.com | Updated : 27/12/20 23:14 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत श्रम विभाग की तरफ से साइकिल वितरण किया गया, जिसमें मजदूरों के बच्चों को लाभान्वित किया गया, यह बच्चियां मौसम की परवाह किए बगैर पैदल स्कूल जाती थी लेकिन अब साइकिल मिल जाने से उन्हें काफी राहत रहेगी, इन बच्चों ने इस साल हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास की है, प्रतीकात्मक रूप से 20 साइकिल जिलाधिकारी कार्यालय से वितरित की गई, बाकी साइकिल श्रम आयुक्त कार्यालय से वितरित की जाएगी, गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की तरफ से आयोजन किया गया था, जिसमें नगर आयुक्त अवनीश राय ने 20 मजदूरों के बच्चों को साइकिल भेंट की, इनको दी गई साइकिल चिरगांव निवासी अनिल कुमार की पुत्री भैरवी देवी को, सिमरधा निवासी अर्चना कुशवाहा की पुत्री प्रियंका कुशवाहा, अंबेडकर नगर निवासी अमरपाल की पुत्री अनुष्का, अलीगोल खिड़की की निवासी वीरेंद्र की पुत्री खुशी, जीनत के पुत्री आलिया समेत 20 छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया गया, इस मौके पर उप श्रम आयुक्त नदीम अहमद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आशीष अवस्थी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी नीलम, महेंद्र यादव, खलील अहमद, जिला मंत्री भाजपा अमित चौरसिया समेत कई अधिकारी मौजूद रहे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश