मुखबिर ने इशारा किया नहीं तो भाग जाता है इनामी बदमाश, सड़क पर घुमाया था मारने के बाद

samwadbundelkhand.com | Updated : 26/12/20 02:48 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, बदमाशों से लोहा लेने वाले रक्सा थाना अध्यक्ष अमित गंगवार इन दिनों सभी लोगों के चहेते बन गए हैं, अमित गंगवार को शनिवार को बड़ी सफलता मिली, 25000 के इनामी बदमाश रमन यादव को अमित के निर्देशन में गिरफ्तार किया गया, अमित गंगवार ने मुखबिर तंत्र का जो जाल फैलाया है उसमें बड़े-बड़े बदमाश आसानी से फंस जाते हैं, 23 साल का रमन यादव जोकि काफी लंबे वक्त से वांछित था, 2018 से क्राइम का जो सफर रमन ने शुरू किया था वह बदस्तूर 2020 तक जारी रहा, इसके बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, पुलिस को उसकी तलाश थी, शनिवार को अमित गंगवार अपने हमराही सिपाहियों के साथ गश्त पर थे, उस वक्त मुखबिर खास के इशारे पर रमन यादव को गिरफ्तार किया गया, रमन को सिमरा नहर के पुल के पास गिरफ्तार किया गया, आतंक का पर्याय जिस मामले में पुलिस को रमन की तलाश थी, उस मामले में 18 लोगों द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था, सामूहिक रूप से दहशत फैलाने के लिए शव के साथ बेकद्री की गई थी, मारने के बाद शव को घुमाया गया था, इन सारी बातों के मद्देनजर पुलिस अब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में अपराधियों खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत 26 दिसंबर को यह बड़ी सफलता मिली है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश