झांसी में दिखी कौमी एकता की मिसाल, क्रिसमस मिलन समारोह में हर्षोल्लास

samwadbundelkhand.com | Updated : 25/12/20 06:42 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी। सर्वधर्म सदभाव समिति के तत्वावधान में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन बिशप डॉ. पीटर पारापुल्लिल के मुख्य आतिथ्य में सौहार्द के साथ मनाया गया। बिशप हाउस में आयोजित संक्षिप्त समारोह में समिति के सांस्कृतिक सचिव डॉ. धन्नू लाल गौतम, सुदर्शन शिवहरे, डॉ नीति शास्त्री, इसरार अहमद, अगस्टीन नोरोन्हा, डॉ. फादर सदानंद, मनमोहन मनु ने बिशप स्वामी को पुष्प गुच्छ देकर सर्वधर्म की ओर से बधाई दी। क्रिसमस का संदेश है मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस का संदेश है कि स्वर्ग से देह धारण करके ईश पुत्र संसार को बचाने के लिए आया है। उसने निर्धन होकर चरनी में जन्म लिया ताकि हम उनके माध्यम से लोगों का उत्थान करने के लिए उत्साहित हो। स्वर्ग नीचे आ गया ताकि हम सभी को स्वर्ग में ले जाए। प्रभु यीशु मनुष्य में मेल मिलाप कराने का माध्यम है, हम भी माध्यम बन सकते हैं यदि हम गरीब, लाचार, बीमार और मरने वाले लोगों को बचाने के लिए कोशिश करें। हम सब अपने दिल के अंधकार को मिटा दें ताकि हमारा दिल ज्योतिर्मय हो सके। हम अपना घमंड, क्रोध, ईर्ष्या, दुश्मनी को चूर चूर कर दें ताकि हमारे पवित्र मंदिर रुपी ह्रदय में प्रभु यीशु बालक बनकर जन्म ले सके, समिति के संयुक्त सचिव मनमोहन मनु ने आभार व्यक्त किया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश