उत्तर प्रदेश के लिए झांसी पुलिस बनी मॉडल, अनूठे मास किए जा रहे तैयार

samwadbundelkhand.com | Updated : 13/04/20 00:25 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, आईजी सुभाष बघेल ने मास्क बैंक का उद्घाटन करते हुए बताया के यह बैंक मॉडल बन रहा है, पूरे उत्तर प्रदेश में झांसी पुलिस लाइन एक ऐसा स्थान है जहां मास्क बैंक के अंतर्गत मास्क बनाए जा रहे हैं, महिला पुलिसकर्मी 1 दिन में 700 मास्क बना रही है, यह मास्क थ्री लेयर मास्क है, मास्को का वितरण पुलिसकर्मियों, वालंटियर, होमगार्ड और जरूरतमंदों को किया जाएगा, जिससे कि वह पूर्णता कोरोनावायरस के खतरे से सुरक्षित रह सकें, आईजी सुभाष बघेल ने झांसी के एसएसपी डी प्रदीप कुमार और एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसपी देहात राहुल मिठास की अनूठी पहल की सराहना की उन्होंने कहा वाकई बहुत अच्छा प्रयास है,
पुलिस कर्मियों के लिए खास
पुलिस लाइन झांसी में दो तरह के मास्क बनाए जा रहे हैं,एक सामान्य मास्क है और दूसरा मास्क वह मास्क है, जो उन पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा जो अस्पतालों के आसपास ड्यूटी कर रहे हैं, इसके मास्क में पॉलिथीन का यूज किया गया है और इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है कि किसी भी तरीके से इंफेक्शन ना फेल पाए यह वाकई अनूठी पहल है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश