पहली पत्नी घर पर है दूसरी पत्नी चाहिए, बारात, 5 लाख और धोखा- मुकदमा दर्ज

samwadbundelkhand.com | Updated : 19/12/20 04:56 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर दूसरी शादी करना एक युवक को महंगा पड़ गया, उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के अंतर्गत कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, मामला ताज कंपाउंड से जुड़ा हुआ है, जहां पहले से शादीशुदा युवक अपनी पत्नी से ₹5 लाख की मांग कर रहा था, मांग पूरी ना होने पर उसने पत्नी के साथ मारपीट की और दूसरे निकाह का मन बना लिया, हालांकि सच्चाई सबके सामने आ गई और दूसरी लड़की की जिंदगी तबाह होते होते बच गई, नहीं आई बारात शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछली मंडी के पास रहने वाले मुस्लिम परिवार की लड़की की शादी 17 दिसम्बर को बारात आनी थी, दूल्हा वक्त से बारात लेकर नही पहुंचा , दुल्हन के परिवार वालो ने जानकारी की तो दूल्हा व उसका परिवार घर मे ताला लगा कर भाग गए , मछली मंडी में 17 दिसम्बर को बारात आनी थी लेकिन दूल्हा बारात लेकर नही पहुंचा, दुल्हन के घर नातेदार पहुंच गए, शादी का खाना चल रहा, कुछ घण्टो में दुल्हन के घर मे मायूसी छा गई , दुल्हन ने बताया कि दहेज का एक लाख से अधिक रुपया पहले दे चुके थे, शादी के दिन उन्होंने 5 लाख और बुलेट मोटरसाइकिल मांगने की बात रख दी, हमारे परिवार वालों ने सब कुछ बेच कर मेरी शादी का दहेज खरीदा था, झाँसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ताज कंपाउंड में रहने वाला दूल्हा शादी के दिन दहेज ना मिलने पर मुकर गया और अपने घर का ताला लगाकर परिवार के साथ भाग गया , पुलिस मामले की जानकारी कर जांच में जुट गई है , दुल्हन ने कहा ऐसे दहेज मांगने वालों पर पुलिस कड़ी कार्यवाई करे , मुझे लग रहा है कि मैं आत्महत्या कर जहर खा लू, मेरी परिवार की इन दहेज मांगने वालों की बजह से पूरे समाज मे बदनामी हुई है । एसपी को दिया शिकायती पत्र ताज कंपाउंड से आई एक महिला ने एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी को प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि उसकी शादी को कई साल बीत चुके हैं पहले 5 लाख की मांग की गई थी, कुछ रुपया दे दिया गया था, उसके बाद से सब कुछ ठीक चल रहा था, बाद में आरोपी युवक लगातार मारपीट करता रहा, इसकी वजह से लगातार दुख भरा माहौल घर में बना हुआ था, इस बीच आरोपी युवक ने दूसरी शादी का मन बना लिया, किसी को कानों कान खबर नहीं हुई गनीमत रही कि वक्त पर जानकारी मिल गई, आरोपी युवक पहली पत्नी को बगैर तलाश दिए हुए शादी कर रहा था, हालांकि पुलिस ने अब धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश