नेता और समाजसेवियों ने कोरोना फाइटर्स का ऐसे किया सम्मान

samwadbundelkhand.com | Updated : 12/04/20 21:20 PM

Share via Whatsapp

Banda


रिपोर्ट- अनवर रज़ा
बांदा, कोरोना वायरस जैसी महामारी से दिन रात लड रहे फाइटर्स को पूरी दुनिया में सम्मानित किया जा रहा है, उत्तर प्रदेश के बाँदा में भी विभिन्न पार्टियों के नेताओं और समाजसेवियों ने पूरे शहर में घूम घूम कर अस्पताल और रोड में अलग अलग अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिस के जवान, सफाई कर्मचारियों और दिन रात लोगों को देश दुनिया की खबरों से रूबरू करवाने वाले पत्रकारों को भी उनकी उतक्रष्ठ सेवाओं के लिए माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
बढ़ गया लॉक डाउन
दो सप्ताह के लिए लॉक डाउन बढाये जाने के बाद बाँदा में समाजसेवियों ने गरीब मजदूरों बेसहारा लोगों को राशन सामग्री भी वितरित की, एक तरफ जहां सरकार लगातार लोगों के हित के लिए कार्य कर रही है वहीं सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर तमाम पार्टी के कार्यकर्ता और समाजसेवी भी तन मन धन से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और कोरोना फाइटर्स के को भी उनकी अभूतपूर्व सेवा के लिए फूल माला और ताली बजा कर सम्मानित किया जा रहा है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश