सुभाष गंज में बेहाल दिखा लॉक डाउन, व्यापारियों ने बढ़ाएं दाम

samwadbundelkhand.com | Updated : 30/03/20 06:06 AM

Share via Whatsapp

jhansi

झांसी, प्रशासनिक अधिकारी लॉक डाउन व्यवस्थित करने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं, बावजूद इसके झांसी नगर के वासी ही सहयोग करते नहीं दिख रहे, सोमवार की शाम सुभाष गंज में बाजार खुलते ही बड़ी संख्या में ग्राहक दुकानों पर पहुंच गए,
सोशल डिस्टेंस अनवांटेड
दुकानों के बाहर बनाए गए घेरो का किसी ने प्रयोग नहीं किया, सोशल डिस्टेंस को तो पूरी तरह से लोग भूल गए, जिसकी वजह से आमजन की परेशानी बढ़ रही है, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी इस अव्यवस्था को देखकर असहाय नजर आए, गौरतलब है कि खाने पीने की वस्तुओं के लिए आमजन परेशान ना हो ओवर रेटिंग ना की जाए, इस बात का ध्यान रखते हुए खाद्य पदार्थ के व्यापारियों को छूट दी जाती है, लेकिन लॉक डाउन व्यवस्था में उन्हें पूरी तरह से सहयोग करना होता है, व्यापारी इसका ध्यान नहीं रख रहे जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मौका देख कर व्यापारियों ने दुकान के सामान के रेट भी बढ़ा दिए हैं, अब ग्राहक के पास मजबूरी है कि उसे तो सामान खरीदना ही है, इसलिए वह बढ़े हुए दाम देकर भी सामान खरीद रहा है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश