कमिश्नर पहुँचे शहर और रेलवे स्टेशन, अराजकता फैलाने वालों पर सख्त

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/12/20 05:06 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने भारत बंद आवाहन पर जबरन दुकान व प्रतिष्ठान बंद न हो इसके लिए शहर का जायजा लिया। सोमवार को up मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये मंडलायुक्त सहित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए थे, कि किसी भी दशा में अराजकता ना फैले और ना ही जबरन दुकानें बंद कराई जाए। इसी को देखते हुए मंगलवार को मंडलायुक्त ने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया तथा वहां पुलिस व्यवस्था को देखा और निर्देश दिए कि किसी भी तरह से रेल यातायात बाधित ना होने पाए, यहाँ की गतिविधियों को देखने के बाद वह कोतवाली क्षेत्र व मानिक चौक पहुंचे। यहाँ मंगलवार साप्ताहिक बंदी के कारण दुकाने बंद थी। इसके बाद उन्होंने सीपरी बाजार, सदर बाजार का भी भ्रमण किया। यहां भी भारत बंद का असर नहीं दिखा। U P मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत बंद के संदर्भ में निर्देश दिए थे कि सभी तैयारी कर लें। पुलिस प्रशासन के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी एलर्ट रहे और सुबह से ही प्रदर्शनकारियों पर निगरानी रखी गयी।



बुंदेलखंड

देश / विदेश