जिला अधिवक्ता संघ ने किया वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान : प्रणय श्रीवास्तव

samwadbundelkhand.com | Updated : 03/12/20 19:24 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी- जिला अधिवक्ता संघ द्वारा कलेक्टरेट कंपाउंड के शंकर सहाय सभा भवन में भारत वर्ष के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के उपलक्ष में अधिवक्ता दिवस का कार्यक्रम नवागंतुक जनपद न्यायाधीश ज्योत्सना शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को नमन करते हुए न्यायिक अधिकारीगण और अधिवक्ताओं को डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने न्यायिक कार्य के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने में प्रयास का आवाहन किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय संजय मलिक ने न्यायिक व्यवस्था में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा की और पीठासीन अधिकारी एम ए सी टी कोर्ट चंद्रोदय द्वारा उद्बोधन में अधिवक्ता एवं न्यायिक अधिकारी को न्याय व्यवस्था की गाड़ी के दो पहिए के समान बताते हुए दोनों को एकजुटता के साथ कार करने का आह्वान करते हुए अधिवक्ता दिवस की बधाई दी अधिवक्ता दिवस की परंपरा नुसार 21 वरिष्ठ अधिवक्ताओं का शॉल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया अधिवक्ता संघ के महामंत्री प्रणय श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के आदर्श जीवन की घटनाओं का वर्णन करते हुए उनके आदेशों पर चलने का आहवान किया कार्यक्रम में मुख्य रुप से वरिष्ठ अधिवक्ता नरोत्तम स्वामी न्यायिक अधिकारी सुनील कुमार पटेल ओमवीर द्वारा संबोधन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार यादव नेकी और अपने अध्यक्षीय भाषण में अधिवक्ता दिवस एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर बधाई देते हुए अधिवक्ताओं को एकजुटता के लिए आहवान किया संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया



बुंदेलखंड

देश / विदेश