झाँसी, रिटर्निग आफिसर/मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने उक्त निर्देश उत्तर प्रदेश विधान परिषद निर्वाचन(स्नातक) क्षेत्र इलाहाबाद- झांसी के निर्वाचन -2020 के अंतर्गत बुंदेलखंड महाविद्यालय में अधिकारियों व पुलिस को ब्रीफिंग करते हुए तथा मतगणना स्थल का मौके पर निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लेते हुए दिये। मतगणना के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाए, प्रत्येक टेबल पर सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके साथ ही कंट्रोल रूम व मीडिया सेंटर में भी सैनिटाइजर की उपलब्धता हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है। मतगणना स्थल पर डाक्टर व हैल्प डेस्क स्थापित होगी। ऐसे होगी मतगणना बुंदेलखंड महाविद्यालय के कोठारी हाल में 14 टेबल व 21 चरणों में मतगणना होगी प्रत्येक टेबल पर चार कार्मिक होगे तथा माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात होंगे जो और आब्जर्वर के प्रतिनिधि हैं। मतगणना 3 दिसंबर 2020 को प्रथम पाली प्रातः 6:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली साय 6:00 बजे से दिनांक 4 दिसंबर प्रातः 6:00 बजे तक होगी। मतगणना स्थल पर उन्होंने ब्रीफिंग करते हुए बताया कि विशिष्ट प्रतिनिधियों के साथ गनर मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं करेंगे, मतगणना दिवस पर प्रत्याशी एवं एजेंट गेट नंबर 1 से कोठारी हाल में प्रवेश करेंगे, सुभाष चंद शर्मा ने कहां की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एक दूसरे के साथ तालमेल स्थापित कर लें और परिचय प्राप्त कर ले ताकि किए जाने वाला कार्य बेहतर ढंग से संपन्न हो सके । इस मौके पर आई जी एसएस बघेल, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, उपाध्यक्ष जेडीए सर्वेश कुमार दीक्षित सहित अन्य अधिकारी व मतगणना कार्मिक उपस्थित रहे।