8 साल से फरार शातिर डकैत जुगनू गिरफ्तार, ग्रिल काटकर अलमारी लूटने का एक्सपर्ट

samwadbundelkhand.com | Updated : 02/12/20 02:06 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, नवाबाद पुलिस ने जुगनू पारदी को गिरफ्तार किया है, विदिशा में रहने वाला जुगनू बेहद शातिर डकैत है, पुलिस को इसकी तलाश सन 2012 से है, सन 2012 में जूनियर बेलन स्कूल के सामने सिविल लाइन में रहने वाले सच्चिदानंद के बंगले की ग्रिल काटकर नगदी लूटकर और हत्या कर देने के बाद जुगनू फरार था, जुगनू के साथी पहले पकड़े जा जा चुके थे, लेकिन जुगनू तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे थे, पुलिस की तरफ से जुगनू पर ₹25000 का इनाम घोषित था, बुधवार की सुबह 5:30 बजे चौकी इंचार्ज लाइट कृष्ण कुमार और चौकी प्रभारी किला अनुराग अवस्थी ने थाना नवाबाद प्रभारी अजय कुमार के निर्देशन में जुगनू को गिरफ्तार किया, जुगनू के कब्जे से 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया है, 2012 की लूट और हत्या सन 2012 में सच्चिदानंद के घर में लूट और हत्या की घटना के साथ सुनीता भार्गव को बांधकर डाल दिया गया था, जिसमें सच्चिदानंद के भाई शंकर भार्गव की तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें 10 लोगों के नाम सामने आए थे, लगातार कार्यवाही के बाद कई आरोपी जेल भेजे गए, लेकिन जुगनू पारदी पकड़ में नहीं आ पा रहा था और बुधवार की सुबह मुखबिर खास की सूचना पर जुगनू को गिरफ्तार कर लिया गया,



बुंदेलखंड

देश / विदेश