झांसी, कोतवाली पुलिस ने आतंक का पर्याय बन चुके वीरेंद्र उर्फ वीरू कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है, वीरू के कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है, वीरू के साथ उसके भाई अरविंद कुशवाहा को भी गिरफ्तार किया गया है, खास बात यह है कि वीरू के खिलाफ दो दर्जन मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं और अरविंद के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं, काफी लंबे वक्त से पुलिस को वीरू कुशवाहा की तलाश थी, वीरू कुशवाहा को थापक गार्डन के पास से गिरफ्तार किया गया, कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी कोतवाली अजय कुमार अवस्थी, बृजेश साहू, महाराज सिंह, जय गोविंद सिंह समेत कई पुलिस के जवान शामिल रहे, दहशत का माहौल गौरतलब है कि वीरू कुशवाहा नई बस्ती क्षेत्र के लिए आतंक का पर्याय बना हुआ था, किसी का भी घर यदि निर्माण कार्य होता था तो उसको वीरू कुशवाहा से एनओसी लेनी पड़ती थी, अन्यथा वह मकान नहीं बनवा सकता था, वीरू के गिरफ्तार होते ही क्षेत्र के व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया गया कि उसका मकान नहीं बन पा रहा था वीरू कुशवाहा ₹50000 की रंगदारी मांग रहा था 33 साल का वीरू काफी लंबे समय से सट्टा जुआ अवैध हथियार, पुलिस मुठभेड़ यूपी गुंडा एक्ट समेत कई मामलों में वांछित था, वीरू के गिरफ्तार होते ही क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है, वीरू का आतंक इस बात से भी समझा जा सकता है कि 24 मुकदमे दर्ज होने के बावजूद मैं खुले आम लोगों से रंगदारी मांगता था, सीओ सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले को बेहद गंभीर होकर देखा जा रहा है, जिससे गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही अमल में लाई जा सके,