पोलिंग पार्टी बूथ पर रहे यदि अनुपस्थित है तो एफ आई आर दर्ज होगी

samwadbundelkhand.com | Updated : 28/11/20 07:45 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी/एआरओ आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्नातक निर्वाचन 2020 को सुचिता व पारदर्शिता/शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक लेते हुए कहा कि निर्वाचन में सेक्टर मजिस्ट्रेट की महती भूमिका है अतः सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट संवेदनशील होकर कार्य संपादित करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के समस्त बूथो का भ्रमण करते हुए वहां सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। पोलिंग पार्टी के रहने व खाने की भी व्यवस्थाएं पूर्ण करें ताकि कोई समस्या ना रहे । पोलिंग पार्टी पर अनुपस्थित होने पर होगी एफ आई आर उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि 30 नवंबर 2020 को पोलिंग पार्टी रवाना होगी सभी पार्टी बूथ पर उपस्थित रहेंगीं, यदि निरीक्षण के दौरान पोलिंग पार्टी अनुपस्थित मिलती है तो तत्काल एफ आई आर दर्ज कराई जाए।स्नातक निर्वाचन को गंभीरता से लिया जाए और लगातार बूथ पर नजर बनाए रखें, मतदान के दौरान कैमरा/ मोबाइल कैमरा बूथ के अंदर नहीं जाएगा, इसे कड़ाई से सुनिश्चित करें। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो, बूथ के पास हार्डिंग अथवा बेनर लगे हो तो उन्हें हटाया जाए। मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित हो,बूथ पर कोविड-19 हेल्प स्थापित की जाए। पोलिंग पार्टी मास्क, सैनिटाइजर व शील्ड का प्रयोग करें ताकि स्वयं व दूसरों को संक्रमण से बचाया जा सके। बैठक में जोनल मजिस्ट्रेट को संबोधित करते हुए एआरओ श्री आंद्रा वामसी ने कहा कि अपने पास कम्युनिकेशन प्लान व रूट चार्ट अवशय रखें । उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट से कहा कि जनपद में हर 2 घंटे की वोटिंग प्रतिशत की जानकारी कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि रिजर्व पार्टी व एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें ताकि जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। इस मौके पर सीडीओ शैलेष कुमार , एडीएम बी प्रसाद, राम अक्षयवर चौहान, पीडी डॉ. आरके गौतम, अधिशासी अभियंता आर ई एस रचितराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश