झाँसी, चौ. चरण सिंह लखेरी बांध परियोजना के अन्तर्गत डूब क्षेत्र से प्रभावित ग्राम रेवन के किसानों के पेड़ एवं बंधी के बीजकों की हिस्सेदारी के भुगतान से सम्बन्धित सूची चस्पा कर दी गयी है। यह जानकारी अधिशाषी अभियंता प्रथम एसके सिंह सिंचाई निर्माण खण्ड-5 झांसी ने ग्रामीणों को देते हुये कहा कि यदि ग्राम रेवन के किसी भी ग्रामवासी को कोई अपत्ति हो तो 07 दिवस के अन्दर अपनी अपत्ति कार्यालय में दर्ज करा सकते है। उन्होने कहा कि यदि निर्धारित अवधि में कोई भी अपत्ति प्राप्त न होने की दशा में भुगतान से सम्बन्धित निम्नलिखित सूची को विभाग द्वारा अन्तिम सूची मान लिया जायेगा। मुख्यालय पर होगी सूची चस्पा अधिशाषी अभियंता सिंचाई निर्माण खण्ड-5 ने किसानों को बताया कि सूची ग्राम के पंचायत भवन, विद्यालय के साथ तहसील मुख्यालय पर चस्पा है जिसे कभी देखा जा सकता है। उन्होने कहा कि किसान द्वारा यदि अपत्ति दर्ज करायी जाती है तो शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत के साथ अपने पहचान पत्र की फोटोकापी, मोबाइल नम्बर एवं खसरा व खतौनी की लेखपाल द्वारा सत्यापित छायाप्रति उपलब्ध करानी होगी, तभी शिकायत मान्य होगी। अधिशाषी अभियंता सिंचाई ने किसानो को बताया कि अपत्ति दर्ज कराने हेतु सींचपाल श्री मुकेश कुमार-9598965699 एवं पंकज कुमार-7355260888 प्रतिदिन ग्राम रेवन में अथवा चौधरी चरण सिंह लखेरी बांध परियोजना के निरीक्षण गृह पर उपस्थित होकर शिकायतें/अपत्तियां प्राप्त करेंगे।