पीएम स्वनिधि योजना में बैंकों के लचर प्रदर्शन, खराब प्रगति पर ईओ समथर का वेतन रोका

samwadbundelkhand.com | Updated : 26/11/20 03:57 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए बैंकों की लचर प्रदर्शन पर सख्त नाराजगी व्यक्त की और 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि स्वीकृत ऋण के सापेक्ष ऋण वितरण शत-शत सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, आरआरबी प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि को ताकीद करते हुए कहा कि स्वीकृत ऋण के सापेक्ष ऋण वितरण कम है, अतः समस्त वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं में शामिल पीएम स्वनिधि योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने नगर निकायों द्वारा योजनांतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जो लक्ष्य आवंटित किए गए हैं, उन लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित हो तथा क्षेत्र में कोई भी वेंडर्स इस योजना के लाभ से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर नगर निकायों के कर्मचारी एवं डूडा के समस्त कर्मचारी प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर शहरी पथ विक्रेताओं को बैंकों की शाखाओं में पहुंचाना सुनिश्चित करें तथा नगर निगम सहित समस्त निकायों में आवेदित सभी पथ विक्रेताओं को ऋण उपलब्ध कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। विशेषकर लॉकडाउन के कारण जिलाधिकारी ने कहा कि कॉरोना-19 महामारी संक्रमण को रोकने हेतु उठाए गए कदमों विशेषकर लॉकडाउन के कारण शहरी पथ विक्रेताओं के व्यापार एवं जीवनयापन पर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना प्रारंभ की गई है। अतः जनपद में स्ट्रीट वेंडर्स को योजना से आच्छादित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निकायवार समीक्षा करते हुए नगर पालिका परिषद समथर द्वारा 673 लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 14 ही ऋण वितरण किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य में शिथिलता बरतने पर ईओ समथर का वेतन अग्रिम आदेश तक रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त नगर पालिकाये/नगर पंचायत लक्ष्य के सापेक्ष वितरण शत-प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें। पीएम निधि योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित बैंकर्स, नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिकारियों से कहा कि योजना शासन की प्राथमिकताओं में है, इसमें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, पीओ डूडा संगीता सिंह, एलडीएम अरूण कुमार सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, समस्त नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश