रिपोर्ट, आकाश राठौर - दीपक महाजन झांसी, कोतवाली पुलिस ने 12 मुकदमों के आरोपी विक्की और विकास राय को चाकू लेकर घूमते वक्त पकड़ लिया, पुलिस ने विक्की के कब्जे से दो सफेद धातु के सिक्के, ₹2100 नगद बरामद की, विक्की के खिलाफ धारा 307, 395, 380, 457, 411 के अंतर्गत तकरीबन 12 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें सीपरी बाजार, नवाबाद और कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराए गए थे, पुलिस को सूचना मिली कि विकास उर्फ विक्की किसी बड़ी वारदात की सोच के साथ आधी रात को घूम रहा है, पुलिस में रेलवे क्रॉसिंग पंचवटी के पास से विक्की को गिरफ्तार कर लिया पुलिस में अब तक के मामलों के बारे में जब पूछताछ की तो सामने आया चोरी की घटनाओं का माल उसने बेच दिया है, कार्यवाही करने वाली टीम में चौकी प्रभारी उन्नाव गेट महाराज सिंह, थाना कोतवाली से सुबोध कुमार, लाल सिंह और सुनील कुमार शामिल रहे,