झाँसी, युवा शक्ति संगठन एवं वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई बलिदान दिवस समारोह समिति द्वारा आज रानी महल में वीरांगना रानी झांसी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया प्रारंभ में वीरांगना महारानी झांसी की जयंती कार्यक्रम के संयोजक क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय के नेतृत्व में सभी सदस्यों पदाधिकारियों एवं आम जनमानस में रानी झांसी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्ती एवं दीपक जलाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर अजीत राय ने कहा कि रानी झांसी का जन्म बनारस में 19 नवंबर 1828 को हुआ आज हम उनका 191 वा जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं उन्होंने नारी शक्ति को आवाहन किया कि वह आज शोषण एवं अत्याचारों के खिलाफ रानी झांसी से प्रेरणा लेकर अपनी लड़ाई लड़ें कार्यक्रम में रामेश्वर राय संजीव शर्मा अंकित राय अमीरचंद आर्य हरनारायण आनंद राय रामकुमार शिवहरे सत्य प्रकाश शिवहरे अर्चना दुबे बृज किशोर राय सोनू पाल पवन राय दशरथ राय धर्मेंद्र शिवहरे तानिया राय लक्ष्मी राय पुष्पा शिवहरे गिरीश से भरे कल्लू पूरी प्रिंस भरे रामबाबू शर्मा बबलू कुशवाहा अखिलेश कुशवाहा प्रभारी महेंद्र राकेश नीरज मन केले चीकू सरदार अभिषेक राय आदि ने दीप दान कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए