बिजली चोरों के खिलाफ 349 F I R, मॉर्निंग रेड बना बिजली विभाग का बड़ा हथियार

samwadbundelkhand.com | Updated : 19/11/20 08:34 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, बिजली विभाग की तरफ से इन दिनों मॉर्निंग रेड की जा रही है, अधिशासी अभियंता अनुभव कुमार ने बताया कि सुबह के वक्त बिजली विभाग के कर्मचारी कई इलाकों के लिए एक साथ निकलते हैं और बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं, बिजली विभाग का मानना है कि दिन के वक्त बिजली चोर कटिया नहीं डालते, जबकि सुबह और शाम बिजली चोरी करते हैं, इसमें विजिलेंस की टीम, सब डिवीजन की टीम पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल को साथ लिया जा रहा है, पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों को बिजली विभाग की तरफ से बता दिया जाता है, जिसके आधार पर फोर्स और अन्य बड़े अधिकारी टीम के साथ रेड में शामिल रहते हैं, लगातार कार्यवाही बीते 70 दिनों में 350 f.i.r. कराई गई है नगरीय खंड में इस कार्यवाही में जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी सिटी से मिलने वाले दिशा निर्देश प्राथमिकता के आधार पर अमल में लाए जाते हैं, इसमें टीम की सुरक्षा को भी ध्यान रखा जाता है, उन इलाकों में भी चेकिंग की जा रही है जहां पहले बिजली विभाग की टीम नहीं पहुंच पाती थी, जिसमें कसाई मंडी मदकखाना, मेरीगांव, खोड़न गांव इलाके भी जांच के दायरे में आ चुके हैं, पहले इन इलाकों में भीड़ एकत्रित हो जाती थी, जिसकी वजह से बिजली विभाग की टीम चेकिंग नहीं कर पाती थी, जिससे लगातार सफलता मिल रही है, इसके पहले इतनी तादाद में कार्यवाही नहीं हो पाती थी, मीटर के बाईपास ज्यादा मिल रहे हैं, शहर इलाके में यह देखने को मिला है विद्युत चोरी के लिए विद्युत चोर मीटर से बाईपास कर लेते हैं, मेन लाइन में कट लगा लेते हैं, एफआईआर के बाद इसके लिए अर्ली मॉर्निंग रेट से काफी सफलता मिली है इसमें f.i.r. होने के बाद संबंध शुल्क एसेसमेंट की रिपोर्ट बनाई जाती है, जिसके बारे में संबंधित उपभोक्ता को आगाह किया जाता है, अगर वह समन शुल्क और अन्य शुल्क जमा कर देता है तो एफ आई आर के संबंध में बिजली विभाग की तरफ से कोर्ट और थाने को भी सूचना दी जाती है जिससे मामला खत्म हो जाता है, बावजूद इसके जो लोग समन नहीं भरते उनको कोर्ट में मुकदमा लड़ना पड़ता है, पुराने बकायेदारों पर शिकंजा कसने के लिए 6000 से ज्यादा कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिससे लगातार राजस्व की आय हो रही है, लाइन लॉस कम हो रहा है जिन लोगों की लाइन काटी जाती है, उनकी मॉनिटरिंग की जाती है, बावजूद इसके जो लोग लाइन कटने के बाद भी लाइन जोड़ लेते हैं उनके खिलाफ धारा 138 के तहत कार्यवाही की जाती है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश