विगो एप्प सावधान: 20 लाख रुपए की फिरौती का प्रेम जाल, आईजी प्रयास से बाल-बाल बची विवाहिता

samwadbundelkhand.com | Updated : 11/11/20 00:52 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, झांसी मंडल के जालौन जिले में एक विवाहिता को फिल्मी अंदाज में टेलिफोनिक अपहृत किया गया और उसके पति से 20 लाख रुपए की मांग की गई, फिरौती की रकम अपहरणकर्ता तो पहुंच पाती, उससे पहले ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही पीड़िता और उसके बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया, पकड़े गए शुभम, गोविंद और हरि ओम से पूछताछ की जा रही है, यह तीनों सीतापुर के रहने वाले हैं, प्रेम जाल में फंसाया मुख्य आरोपी शुभम ने सिरसाकलार जालौन में रहने वाली कल्पना (काल्पनिक नाम) को विगो ऐप के माध्यम से अपने प्रेम जाल में फंसा लिया, तकरीबन 35 दिनों तक दोनों के बीच मेरी बिगो ऐप के माध्यम से बातचीत होती रही, और 1 तारीख को शुभम के कहने पर कल्पना लखनऊ स्थित चारबाग बस अड्डे के लिए चल पड़ी, रेखा अपने साथ अपने दोनों बच्चों को भी ले गई थी, कल्पना को गोदाहा ले जाकर शुभम ने एक कमरे में किराए से रखा, उसके बाद कल्पना की पति को कॉल किया और 20 लाख रुपए मांगते हुए कहा कि अगर अपनी पत्नी और बच्चे को जिंदा देखना चाहते हो तो पैसों का इंतजाम कर लो 7 नवंबर को कल्पना के परिजनों ने पुलिस को पूरी जानकारी दी बताया गया कि एक नवंबर से कल्पना लापता है, पुलिस ने फैलाया जाल पुलिस टीम ने आए हुए कॉल को ट्रेस किया तो मामले के तार उन्नाव सीतापुर और लखनऊ से जुड़े हुए मिले, आईजी सुभाष बघेल के निर्देशन में एसपी जालौन ने 5 टीमें बनाकर अलग-अलग रवाना की, जिसके बाद पुलिस ने अशोक कुमार वर्मा, अजय कुमार सिंह, चंदन पांडे, रामचंद्र वर्मा, दिलीप वर्मा, नीतू कुमार, विनय प्रताप समेत 17 पुलिसकर्मियों के अथक प्रयास से बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया, आईजी सुभाष बघेल की तरफ से पुलिस टीम को महज 12 घंटे के अंदर सफल अनावरण के लिए ₹50000 के इनाम की घोषणा की गई है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश