दिनदहाड़े लड़की के अपहरण की सूचना पर दौड़ी झाँसी पुलिस, सभी को लाया गया थाने

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/11/20 01:54 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, झाँसी- शिवपुरी रोड के बिहारी चौराहे से लड़की के अपहरण की सूचना पर सीपरी बाजार पुलिस तत्काल दौड़ी, मौके पर पहुंचकर लड़की पर आरोपियों को अपने साथ लिया और थाने ले कर आई, जब मामला खुला तो सभी सन्न रह गए, लड़की के अपहरण का जिन लोगों का आरोप था वह लोग उसके माता-पिता और परिजनों हैं, जो लड़की को लेने आए थे, Lockdown में लापता राजस्थान के जयपुर में रहने वाले परिजनों का आरोप है कि लड़की लॉकडाउन के दौरान लापता हो गई थी, इसकी सूचना उन्होंने जयपुर स्थित थाने को दी थी, उसके बाद से लगातार लड़की की जानकारी ली जा रही थी, लेकिन कोई सूचना नहीं मिल पा रही थी ऐसे में उन्हें जानकारी मिली कि लड़की झांसी में रह रही है, यहां आकर उन्होंने पाया कि उनका ही एक रिश्तेदार लड़की को भगाकर झांसी ले आया और यहां उसने शादी कर ली, लड़की अपने वर्तमान पति के साथ खुश है और अपने मां बाप के साथ जाना नहीं चाहती, इन सारी बातों के मद्देनजर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, इसमें परिजनों का यह भी आरोप है कि लड़की की शादी 5 साल पहले हो चुकी है, जबकि लड़की की वर्तमान उम्र 19 साल बताई जा रही है, नाबालिग की शादी अमान्य है, वर्तमान में लड़की जाना नहीं चाहती, फिलहाल मामला फंसा हुआ है, इसे लेकर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है, दुस्साहस की इंतहा बिहारी चौराहे पर फिल्मी अंदाज में लड़की को वापस ले जाने के लिए जो रास्ता अख्तियार किया गया, वह किसी भी मायने में जायज नहीं है, लेकिन जिस तत्परता से झांसी सीपरी बाजार पुलिस ने कार्यवाही की वह जरूर काबिले तारीफ है अगर पुलिस थोड़ा लेट हो जाती और लड़की को लेकर परिजन जयपुर की भी निकल जाते तो वाकई दिक्कतें काफी बढ़ जाती अपहरण की आशंका के चलते पूरे जिले की पुलिस को नाहक परेशान होना पड़ता फिलहाल पुलिस ने राहत की सांस ली है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश