₹5000 के लिए शिवम अहिरवार का मर्डर, राहुल गिरफ्तार आदित्य की तलाश तेज

samwadbundelkhand.com | Updated : 06/11/20 03:38 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, मात्र ₹5000 के लेनदेन में 19 साल के शुभम की हत्या कर दी गई, हत्या की वारदात शुभम के दोस्त राहुल अहिरवार व आदित्य ने अंजाम दी थी, इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने राहुल अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया, राहुल की निशानदेही पर डैम के पास से शव बरामद कर लिया गया, प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बिहारीपुरा में रहने वाले शिवम के घरवालों का आरोप है कि 3 नवंबर को शिवम ट्यूशन पढ़ने गया था, वहां से लौट कर नहीं आया, घर वालों ने इसकी जानकारी 4 नवंबर को पुलिस को दी पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की, ऐसे मिला सुराग जिसमें सामने आया कि राहुल अहिरवार ने अपने साथी आदित्य के साथ मिलकर शिवम की हत्या की है, पुलिस आदित्य की सरगर्मी से तलाश कर रही है, एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, राहुल अहिरवार ने शुरुआती पूछताछ में कई सच कुबूल किए हैं,



बुंदेलखंड

देश / विदेश