कुख्यात सरदार गुर्जर की दहशत जमींदोज, भारी पुलिस बल- ढोल की ताल और संपत्ति कुर्क

samwadbundelkhand.com | Updated : 05/11/20 04:44 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में कुर्क की कार्यवाही की गई, लकारा गांव निवासी कुख्यात सरदार सिंह गुर्जर व उसके दोनों भाइयों की संपत्ति पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मिलकर कुर्की की, इस दौरान खेतों के बाहर सरकारी बोर्ड लगा दिए गए, गौरतलब है कि सरदार सिंह गुर्जर और उसके भाइयों ने फिरौती ना दिये जाने पर सर्राफा कारोबारी की हत्या कर दी थी इस मामले में पुलिस ने सभी अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, पुलिस ने इस मामले को दृष्टिगत रखते हुए सरदार सिंह मानसिंह और राव राजा की संपत्ति कुर्क की है



बुंदेलखंड

देश / विदेश