प्रदेश में विधान परिषद स्नातक निर्वाचन कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार होगे

samwadbundelkhand.com | Updated : 05/11/20 04:21 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, समस्त निर्देश प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देर रात योजना भवन वीसी कक्ष से प्रदेश में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 05 खण्ड स्नातक/06 खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की वार्षिक निर्वाचन-2020 की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में मण्डलायुक्त एवं रिटर्नींग आफीसर, जिला निर्वाचन अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन पूर्ण शान्तिपूर्वक, पारदर्शिता व सुचिता से सम्पन्न कराया जाना आयोग की प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि निर्वाचन में कोविड-19 के दृष्टिगत चुनौतियां अधिक है, परन्तु चुनौतियों का सामना करते हुये निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है। पोलिंग पार्टी को मतदेय स्थल पर रवाना होने से पूर्व कोविड-19 से सुरक्षा हेतु मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स, फेसशील्ड, थर्मल स्क्रीनिंग, थर्मामीटर, साबुन आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाना है। इसके साथ ही मतदान के दौरान प्रत्येक मतदाता को मास्क व ग्लब्स उपलब्ध कराये जाने है। इसके लिये गाइडलाइन जारी कर दी गयी है, धनराशि की कोई कमी नही है। मतदाता की हो थर्मल स्कैनिंग मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक जनपद में कोविड-19 नोडल अधिकारी सीएमओ या अन्य किसी चिकित्सक को बना लें ताकि सारी व्यवस्थायें सुचारु ढंग से संचालित हो सके। प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग की जाये यदि ताप 100.4 से अधिक है तो उसे अलग बैठा दिया जाये तथा बाद में उससे मतदान कराया जाये। मतदान के दौरान सोशन डिस्टेसिंग जरुरी है, इसको गम्भीरता से सुनिश्चित किया जाये। निर्वाचन बैलेट पेपर से हो वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करते हुये सीईओ ने कहा कि स्नातक निर्वाचन वैलेड पेपर के माध्यम से होता है इसके लिए बैलट बॉक्स की प्रॉपर साफ-सफाई करा लें उन्होंने बताया कि स्नातक निर्वाचन में मतदान वरीयता के आधार पर होता है। यह बेहद संवेदनशील है, इसका गम्भीरता से प्रशिक्षण कराया जाये ताकि कोई समस्या न हो। निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। उन्होने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पोलिंग टीम व पुलिस बल को जल्द चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था पूर्व से करने निर्देश दिये। इस मौके पर एनआईसी कक्ष में मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, एडीएम बी प्रसाद, एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, डीआईओ आसिफ खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश