झाँसी. जिले के गुरसराय के पास नहर में पानी नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से सैकड़ों किसान परेशान है, इन बातों को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया, जिस पर समाजवादी पार्टी के द्वारा झांसी जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया, डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव और दीप नारायण सिंह यादव के नेतृत्व में ज्ञापन देते हुए बताया गया कि हर साल अक्टूबर के महीने में नहर में पानी आ जाता था लेकिन इस साल डैम में पानी होने के बावजूद नहर में पानी नहीं छोड़ा गया, जिसकी वजह से किसानों की जमीन को पानी नहीं मिल पाया, वक्त से फसल की बुवाई नहीं हो पाई और किसान परेशान है, झांसी जिला अधिकारी की तरफ से 3 दिनों के भीतर नहर में पानी छोड़े जाने का आश्वासन दिया गया है, इस मामले में पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं दीपक ने कहा कि नहर में सफाई कार्य बहुत देरी से कराया गया व्यक्ति विशेष को लाभ देने के लिए नहर में पानी नहीं छोड़ा गया जिसकी वजह से किसान परेशान हैं,