झांसी । लगातार बढ़ रहे सब्जी के दामों को लेकर विपक्ष ने वर्तमान सरकार को घेरना शुरू कर दिया है, जो सब्जियां रसोई में होती हैं, अब अब उनके नामों की चर्चा सड़क से लेकर संसद तक हो रही है झांसी में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जबरदस्त हल्ला बोला, कांग्रेसी आलू, प्याज, टमाटर, लौकी, गोभी आदि सब्जियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरने पर बैठ गए वर्तमान सरकार को हर तरह से फेल बताते हुए शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।