दलित को पानी भरने से रोकना पड़ा महंगा, पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता

samwadbundelkhand.com | Updated : 02/11/20 03:42 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी। दलित परिवार के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मामला प्रेम नगर थाना इलाके का है। जहां पानी भरने के विवाद में यादव परिवार ने दलित लोगों के साथ मारपीट कर दी थी, पीड़ित परिवार प्रेमनगर क्षेत्र के सैयर का रहने वाला है, पीड़ित परिवार की माने तो उसकी गलती बस इतनी थी कि उसने हेड पंप से पानी भरा जो वहां के दबंग को हजम नहीं हुआ उन्होंने परिवार की पिटाई की और हैंडपंप की शुद्धिकरण के लिए पैसे मांगे, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस हरकत में आई दबंगों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई आनन-फानन में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। 9 लोग आरोपी हैं जिसमें से 2 महिलाएं भी हैं बाकी आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश