झाँसी, मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने आयुक्त सभागार में सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता का पाठ पढाया एवं जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कलैक्ट्रेट प्रांगण में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाये रखने हेतु शपथ दिलवायी। अधिकारियों कर्मचारियों को दिलाई शपथ मण्डलायुक्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें छोटे-बड़े का भाव न रखते हुये देश की एकता और सुरक्षा की शपथ लेना होगा। साथ ही समाज के विकास के प्रति भी सेवेदनशील होकर कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट प्रांगण में समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को शपथ दिलवाते हुये कहा कि राष्ट्रीय एकता को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करना होगा और यह संदेश अधिक से अधिक लोगों के बीच फैलाने का भरसक प्रयास भी करना होगा। मंदिरों पर हुए भजन कीर्जनपद में महर्षि बाल्मीकि जयंती भी धूमधाम से मनायी गयी। इस जयंती के पूर्व संध्या पर मण्डलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने श्रीश्री 1008 श्री पंचमुखी महादेव मन्दिर स्थित राम मन्दिर में बाल्मीकि रामायण का अखण्ड पाठ विधि विधान से प्रारम्भ कराया, उन्होंने इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि रामायण का पाठ भी किया। विधि विधान से किया रामायण पाठ झांसी मुख्यालय में राम मन्दिर, हनुमान मन्दिर व महर्षि बाल्मीकि मन्दिर पर विधि विधान से रामायण पाठ व भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने नगर निगम प्रांगण में स्थित महर्षि बाल्मीकि मन्दिर में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्री राम जानकी मन्दिर पावर हाउस जेल चैराहा तथा पंचमुखी हनुमान मन्दिर सिविल लाइन पर भी पूजा अर्चना के साथ भजन- कीर्तन गायन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, एडीएम बी प्रसाद, एडीएम श्री राम अक्षयवर चौहान, अपर नगर आयुक्त शादब असलम, नोडल अधिकारी अतुल दीक्षित प्रचार-प्रसार सहायक, अभिषेक सिंह सहायक संरक्षक पुरातत्व विभाग सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।