सावधान - पराली को आग लगाने वाले इन लोगों के खिलाफ मुकदमा, वायुमंडल प्रदूषित करने का गंभीर आरोप

samwadbundelkhand.com | Updated : 27/10/20 06:53 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, पराली जलाने वाले किसानों पर कार्यवाही की जा रही है, कई किसानों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से पराली ना जलाए जाने के निर्देश जारी किए गए थे, जिस का उल्लंघन किया जा रहा है, पहले आम जनता को प्रचार-प्रसार के माध्यम से पराली ना जलाए जाने का संदेश दिया गया, पराली जलाए जाने से होने वाले नुकसान का हवाला दिया गया, वायुमंडल प्रदूषण रोकने की पूरी कोशिश की गई, बावजूद इसके जिन लोगों ने लापरवाही की है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, इन थानों में मुकदमा जिसमें बड़ा गांव में रहने वाले कैलाश के खिलाफ, पूछ में रहने वाली उर्मिला के खिलाफ, चिरगांव में रहने वाले पन्नालाल के खिलाफ, लहचूरा थाने में चंद्र भूषण, राजेंद्र कुमार, महेंद्र पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं समथर थाने में सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, इसके अलावा उल्दन थाने में धूराम, अशोक कुमार और दीनदयाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, इन लोगों के खिलाफ धारा 278, 188, 290, 291 के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है इसका संदेश यही है कि पराली जलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, वायु प्रदूषित वायुमंडल प्रदूषण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश