सतर्क रहें, डुग्गू के अपहरणकर्ता से हो रही पूछताछ, 3 साल की बच्ची ट्रेन से बरामद

samwadbundelkhand.com | Updated : 25/10/20 17:23 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, छोटे बच्चों की जिम्मेदारी बड़ी होती है, स्टेशन या भीड़भाड़ वाले इलाकों पर काफी सतर्क रहें, अन्यथा अपराधी किस्म के लोग बच्चों के अपहरण को अंजाम दे रहे हैं, रविवार की शाम ललितपुर रेलवे स्टेशन पर अपहरण की घटना अंजाम दी गई, वक्त रहते झांसी आरपीएफ ने एक्शन लिया और अपहरणकर्ता को मय बच्ची भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया, इसमें झांसी आरपीएफ और कंट्रोल रूम की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसके माध्यम से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है, 25 अक्टूबर की शाम 7:00 झाँसी स्टेशन रे.सु.ब के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत को प्रभारी उ.नि GRP/ललितपुर ने सूचना दी कि ललितपुर शहर से एक दुबला-पतला व्यक्ति तीन वर्षीय बच्ची का अपहरण करके गाड़ी स. 02511 राप्ती सागर एक्सप्रेस से भोपाल की तरफ जा रहा है। SI/GRP/ललितपुर ने यह भी बताया कि बच्ची ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी है जबकि संदिग्ध व्यक्ति ने क्रीम कलर की शर्ट, काले रंग का लोअर तथा नंगे पैर है। सूचना पर तुरंत उ.नि/रे.सु.ब/झाँसी ने कंट्रोल/रे.सु.ब/भोपाल, IPF/RPF/BPL से संपर्क साधा व मामला बताया। इधर DW/झाँसी के प्रभारी निरीक्षक S.N.पाटीदार ने बच्ची की माँ से अन्य जानकारी प्राप्त करते हुए ऐसी मिली सफलता ललितपुर रे.सु.ब पोस्ट पर CCTV फुटेज खंगालते हुए संदिग्ध व्यक्ति को उक्त बच्ची को ले जाते हुए देखा जिसका फुटेज तुरंत भोपाल RPF/GRP को उपलब्ध करवाया। इसके अतिरिक्त उ.नि/ रे.सु.ब/झाँसी ने उक्त गाड़ी में तैनात ऑन duty CTI से संपर्क साधते हुए मामले से अवगत कराया। उ.नि/रे.सु.ब झाँसी द्वारा ऑपरेटिंग कंट्रोल भोपाल को उक्त मामला बताते हुए अनुरोध किया गया कि गाड़ी को कहीं रोका ना जाये। समय तकरीबन 20.43 बजे जब गाड़ी भोपाल पहुँची तो RPF/भोपाल द्वारा उक्त अपह्रत बच्ची समेत आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। RPF द्वारा किये गए इस अतुलनीय कार्य के लिए तीन साल की बच्ची के परिजन RPF का धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं। अब 3 साल की डुग्गू अपने परिवार के पास पहुंच चुकी है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश