झाँसी, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की महिला व्यापार महासमिति की अध्यक्ष राखी बुद्ध राजा की अध्यक्षता में एवम् महामंत्री रेखा उपाध्याय की उपस्थिति में लहर की देवी मंदिर के प्रांगण सीपरी बाजार में 21 कन्याओं को कन्या भोज कराया ! महासमिति की कोषाध्यक्ष शालिनी मदान ने कहा कि महिला विंग अनवरत रूप से सामाजिक और सांस्कृतिक कार्य करती रहेगी सोनिया चड्ढा ने सभी कन्याओं को पैर धुलाके , तिलक लगाकर और उनका पूजन करके भोज के लिए आसान ग्रहण कराया सभी महिला पदाधिकारियों ने माता रानी के दर्शन करके मैया से कोरोना महामारी से निजात पाने का वरदान मांगा वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेफाली अरोरा ने सभी कन्याओं को आपस में दूरी बनाए रखने और मास्क लगाए रहने का पाठ पढ़ाया इस मौके पर किरन संगतानी ,रचना ग्रोवर ,कामिनी नाहर ,नीतू चावला, बिमलेश शर्मा आदि उपस्थित रहीं कार्यक्रम का संचालन महासमिति की अध्यक्ष राखी बुध राजा ने एवम् आभार महामंत्री रेखा उपाध्याय ने किया