हथियारों से लैस बदमाश लूट से पहले फंसे पुलिस के शिकंजे में

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/10/20 05:34 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, शातिर बदमाश हथियारों से लैस होकर व्यापारी को लूटने जा रहे थे लेकिन उन्हें क्या पता था उनकी मुलाकात पुलिस से हो जाएगी। मामला मऊरानीपुर थाना इलाके का है यहां आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश एक बड़ी लूट की फिराक में थे और रास्ते में पूरी तैयारी के साथ घात लगाएं थे लेकिन कार सवार व्यापारी ने अपना रास्ता बदल लिया और जानकारी मिलते ही यह बदमाश उसका पीछा करने के लिए भागे लेकिन रास्ते में पुलिस मिल गई, पुलिस को देख यह शातिर घबड़ाकर उल्टे पैर भागने लगे, पुलिस के पीछा करने पर पुलिस पर फायर झोंक दिया, लेकिन सफल नहीं हो सके और पुलिस ने दबोच लिया। सात तमंचे व बाइक समेत 7 बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी लुटेरे मध्यप्रदेश के छत्तीसगढ़ इलाके के हैं।



बुंदेलखंड

देश / विदेश