किसान पहुंचे डीएम कार्यालय पीएम और सीएम को संबोधित दिया ज्ञापन

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/10/20 05:31 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान कांग्रेस की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन दिया गया किसान नेता शिव नारायण सिंह परिहार ने बताया बुंदेलखंड का किसान छोटी सोच वाला है और पिछले कई वर्षों से अतिवृष्टि ओलावृष्टि सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाओं को झेलने में सक्षम है और अपनी फसल की उत्पादकता बनाए रखने में प्रयासरत है लेकिन यहां का किसान सबसे ज्यादा शासकीय नीतियों के क्रियान्वयन में अपनाई जा रही संवेदनहीनता उदासीनता उपेक्षा व भ्रष्टाचार से मुक्त कर संस्कृति की परिभाषा के चलते त्रस्त असहाय बदहाल व्यवस्था लाचारी का जीवन जीने को मजबूर है और अपनी फसल की उत्पादकता से अपनी आजीविका को सुरक्षित बनाए रखने में असफल हो रहा है और कर्जदार होता जा रहा है और कर्ज ना चुकाने की हैसियत के चलते आत्महत्या कर रहा है और आज भी पात्र किसानों को समय से ना मिलने वाली शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित हैं बाइट, शिव नारायण सिंह परिहार किसान नेता



बुंदेलखंड

देश / विदेश