झांसी,180 दिनों तक चलने वाले मिशन शक्ति का आगाज बड़े ही शानदार तरीके से दीनदयाल सभागार में किया गया, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश राजेंद्र कुमार तिवारी, महा निरीक्षक स्टांप एवं पंजीयन मिनिस्ती एस, झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, नगर विधायक रवि शर्मा, एमएलसी रमा निरंजन ने इसकी शुरुआत पर बहुत महत्वपूर्ण बातें आम जनता को बताई, Power Point प्रेजेंटेशन सबसे इंपॉर्टेंट बात एसएसपी दिनेश कुमार पी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताई कि कानून की जानकारी होना बहुत जरूरी है, महिला वर्ग के लिए कानून में बेहतर व्यवस्था की गई है, किसी भी पीड़िता की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती, एसएसपी ने बताया कि महिला छेड़खानी से जुड़े करीब 178 मामले ऐसे हैं, जिसमें सजा कराई गई है, इनमें से केवल दो मामले ऐसे हैं जो अज्ञात लोगों द्वारा अंजाम दिए गए थे, बाकी 176 मामलों में किसी आपसी व्यक्ति ने ही घटना को अंजाम दिया था, ऐसे में गुड और बैड टच की परिभाषा समझने बेहद जरूरी है, एसएसपी ने बताया कि 26 एंटी रोमियो स्क्वायड हर थाने में तैनात किए गए हैं, जिलाधिकारी झांसी आंद्रा वामसी ने बताया कि महिला सशक्ति करण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार काफी संजीदा है, लगातार इस पर काम किया जा रहा है, इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं, वारदात रोकना हमारी प्राथमिकता है लेकिन घटना हो जाने के बाद अपराधियों को गिरफ्त में लेना भी हमारी जिम्मेदारी है, जिसमें समाज की सहभागिता बहुत जरूरी है, आम जनता और प्रशासन के बीच जो गैप है उसे लगातार पाटने की कोशिश की जा रही है, इसके लिए आम जनता से जुड़े पहलुओं पर इन 180 दिनों में काम किया जाएगा, जिससे काफी अच्छे परिणाम सामने आएंगे दीनदयाल सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तो दूसरी तरफ 4 महिला मुक्केबाजों को मंच पर लाया गया, इन मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी, साथ ही यह भी बताया गया कि सेल्फ डिफेंस को लेकर महिला वर्ग को जल्द ही प्रशिक्षित किया जाएगा, कार्यक्रम का संचालन समाज सेवा का डॉक्टर नीति शास्त्री ने किया, हर वर्ग के लिए सवेरा आईजी सुभाष बघेल ने बताया कि सवेरा के माध्यम से आम जनता के उस वर्ग को जोड़ा गया है, जो वृद्ध लोगों के साथ उनकी समस्याओं को निस्तारित करने के लिए मंथन किया जाता है, जिसमें युवा वर्ग अपनी सहभागिता करता है, मंडल आयुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति वाकई बहुत अच्छा कांसेप्ट है जिसका लाभ जल्दी देखने को मिलेगा,