जनपद के 483 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने पर चेहरे खिले

samwadbundelkhand.com | Updated : 16/10/20 07:00 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, प0 दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा0 विधायक सदर रवि शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया संकल्प पूरा हुआ है, उन्होंने पूरे प्रदेश में एक साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित के माध्यम से नव नियुक्त शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया है। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों की नियुक्ति होने से ग्रामीण सुदूर क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति निश्चित रूप से सुधरेगी। उन्होंने नव नियुक्त शिक्षकों से कहा कि जिस उद्देश्य से नियुक्ति की गई है उस उद्देश्य को मन लगाकर पूरा करते हुए बिना किसी भेदभाव के कार्य करें। मेहनत रंग लाई विधायक बबीना श्री राजीव सिंह पारीक्षा ने कहा कि आज आपको मंजिल पाकर सपना पूरा हुआ है। परिश्रम का फल मीठा होता है। विद्यालय परिवार में जुड़ने के लिए बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा का क्षेत्र पावन एवं सम्मानित क्षेत्र होता है। जिस प्रकार से नियुक्ति में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है, ठीक उसी प्रकार से आपके द्वारा भी बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हुए उनका भविष्य बनाना है। उन्होंने कहा कि मां बाप के बाद शिक्षक ही ऐसा पद है जो डॉक्टर, इंजीनियर, जिलाधिकारी, जज तक बनाता है। जो आप कर सकते हैं वह दूसरा नहीं कर सकता है। आप जहाँ भी कार्य करें, वहाँ पूरा मन लगाकर कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से हर तरफ से वातावरण श्रेष्ठ हो जाएगा। अभ्यर्थी जुड़े सरकारी तंत्र से जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सरकारी तंत्र में जुड़ने के लिए बधाई के पात्र हैं। बच्चों का भविष्य आपके हाथ में होता है। आप स्वयं प्रेरणा बनकर रहें, और शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में पूर्ण जिम्मेदारी निभाएं। माता पिता के बाद बच्चों में अनुशासन आपके हाथ में है। नव नियुक्त शिक्षकों में पहला नियुक्ति पत्र विधायकगण द्वारा संध्या तिवारी को मिला। सभागार में उपस्थित सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम की शुरुआत मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर की गई और छात्राओं द्वारा मॉ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी हरवंश कुमार सहित सभी उप खंड शिक्षा अधिकारी तथा सभी नव नियुक्त शिक्षक उपस्थित थे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश