मंडलायुक्त ने ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे के अवसर पर हाथ धुल कर स्वच्छता अपनाने का दिया सन्देश

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/10/20 03:59 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, ‘‘ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे’’ विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जनपद में मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने हाथ धुलने के तरीके बताए गए। इस अवसर पर कार्यालय सहित जनपद के सभी कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आज सुबह मास्क लगाये हुए तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सामूहिक रूप से हाथ धुलने का सन्देश दिया गया। स्वच्छ रहें और स्वस्थ रहें मंडलायुक्त ने ‘‘विश्व हाथ धुलाई दिवस’’ के अवसर पर एक साथ साबुन से हाथ धुलने के साथ ही उन्होंने आम जनमानस से अपील कि नियमित रूप से समय-समय पर साबुन से हाथ धुले और इसके प्रति जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से हाथ धुलने से कोविड-19 सहित अन्य संक्रामक बीमारियों के संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है। लोगों को हाथ धोने के फायदों के प्रति जागरूक करते हुये उन्होंने कहा कि ‘‘ग्लोबल हैंडवाशिंग डे’’ की शुरुआत सन 2008 में की गई थी। तब से हर साल ग्लोबल हैंडवाशिंग डे 15 अक्टूबर को मनाया जाता है। आम जनता से की अपील मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने साफ-सफाई व्यवस्था से जुडे विभागीय अधिकारियों सहित ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को साबुन से हाथ धुलने के प्रति लोगों को जागरूक करते रहने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु मंडलवासियों से अनिवार्य रूप से एवं सही ढंग से नाक एवं मुंह को ढकते हुए मास्क का प्रयोग करने, कुछ समय अन्तराल पर साबुन से हाथ धुलने, आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर का प्रयोग करने तथा आफिस एवं अन्य दैनिक कार्यो के दौरान कम से कम दो गज की दूरी, सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की अपील भी की। ‘‘ग्लोबल हैंडवाशिंग डे’’ पर जनमानस को जागरूक करने हेतु हाथ धोने का कार्यक्रम आयोजित कर कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए जाने का सुक्षाव दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हाथों को स्वच्छ रखने की अधिक आवश्यकता है और इसकी अहमियत भी बढ़ गई है खाने से पहले और खाना खाने के बाद हाथ जरूर धोएं। इस अवसर पर अपर जिला आयुक्त प्रशासन आरपी मिश्रा, अपर आयुक्त न्याय पूनम निगम सहित वरिष्ठ अधिवक्ता और अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश