चिन्हित इलाकों में चलेगा विद्युत चेकिंग अभियान थानों पर दे सूचना : डीएम

samwadbundelkhand.com | Updated : 14/10/20 08:23 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कैंप कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि बकायादारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए वसूली बढ़ाएं, विद्युत चोरी के प्रकरण पर भी कार्रवाई सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जब भी जाएं पुलिस फोर्स साथ रहे ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो। होगी सख्त कार्रवाई जिलाधिकारी ने कहा कि झांसी शहर में ऐसे कई मोहल्ले/ स्थान है, जहां सभी लोगों ने विद्युत संयोजन नहीं लिये हैं एवं कुछ लोग चोरी से कटिया डालकर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं। उन्हीं स्थानों पर ऐसे अधिकतर विद्युत उपभोक्ता हैं जिन्होंने कनेक्शन तो लिया है परंतु विद्युत बिल का बकाया विगत समय से जमा नहीं कर रहे हैं। अभियान के दौरान ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित करते हुए वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इन मोहल्लों में चलेगा चेकिंग अभियान उन्होंने विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम मे ऐसे संवेदनशील मोहल्लो/ स्थानों की जानकारी देते हुए कहा कि मुकरयाना, अलीगोल,भांडेरी गेट, मेवातीपुरा, उन्नाव गेट बाहर, पुलिया नंबर 9, चमनगंज, ताज कंपाउंड, सैयर गेट बाहर, पुराना बस स्टैंड, छनियापुरा, ओरछागेट अंदर, सहित नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय में भगवंतपुरा, भट्टागांव, कोछाभांबर, ओरछागेट, कसाई मंडी, मोहिनी बाबा तालपुरा, मढकखाना, हंसारी, राजगढ़, बिजौली है जो थाना कोतवाली, प्रेम नगर, नवाबाद, सदर बाजार तथा प्रेम नगर क्षेत्र में आते हैं। उक्त स्थानो पर विद्युत चोरी रोकने एवं बकायेदारों से वसूली हेतु उनके विद्युत संयोजन को विच्छेदित करने के लिए संबंधित थानों की पुलिस फोर्स चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग के साथ में रहे ताकि कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। चेकिंग के पूर्व थानों में सूचना जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संवेदनशील मोहल्ले /स्थानों पर अभियान चलाए जाने के पूर्व सूचना संबंधित थानों पर उपलब्ध कराएं ताकि समय से पुलिस फोर्स उपलब्ध हो सके ताकि विभागीय टीम निर्भर होकर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन की मंशा अनुसार विद्युत चोरी रोकने एवं बकाया वसूली हेतु कार्रवाई कर सकें। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता एसआर गर्ग, अधिशासी अभियंता दिनेश यादवेंद्र, अधीक्षण अभियंता अनुभव कुमार आदि उपस्थित रहे



बुंदेलखंड

देश / विदेश