संपूर्ण समाधान दिवस में हुई फरियादियों की सुनवाई 212 मामले में से 5 मामलों का हुआ निस्तारण

samwadbundelkhand.com | Updated : 06/10/20 06:15 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, झांसी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस समाधान दिवस में एसडीएम झांसी राजकुमार सीओ सदर हिमांशु गौरव ने दूरदराज से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना खुद की समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया जिसमें 212 शिकायत पत्र सामने आए इसमें ज्यादातर मामले जमीन एवं रास्ते को लेकर मामले सामने आए कुछ मामले ऐसे भी थे बिजली शौचालय या उस तरह के डिमांड को लेकर मामले सामने आए जिसमें 5 मामलों का निस्तारण किया गया संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार एवं कई विभाग के अधिकारी व थानेदार उपस्थित रहे



बुंदेलखंड

देश / विदेश