डीएम के फरमान से अनजान 4 नर्सिंग होम्स के खिलाफ आदेश

samwadbundelkhand.com | Updated : 01/10/20 05:27 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, DM झांसी आंद्रा वामसी इन दिनों कोबिट इंफेक्शन प्रोटोकॉल को लेकर काफी संजीदा है, लगातार प्राइवेट नर्सिंग होम को किट दी जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हो सके और कोरोना पीड़ित मरीजों को प्राथमिक स्तर पर ही इलाज मिल सके, जिससे हालात बेहतर हो सके, इसके लिए 100 हॉस्पिटल में 8000 किड्स का वितरण किया गया, 4000 टेस्ट हो चुके हैं इसमें 115 कोविद मरीज मिले हैं, उन सभी का इलाज वक़्त से शुरू हो गया है, बावजूद इसके चार नर्सिंग होम ऐसे हैं जो लगातार लापरवाही कर रहे थे, हेल्प डेस्क ना बनाए जाने और कोरोना इंफेक्शन प्रोटोकॉल का पालन ना करने के तहत कार्यवाही की जा रही है, जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना का सामना हम सभी को मिलकर करना है, लेकिन जो इस में लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा इन 4 नर्सिंग होम्स के खिलाफ कार्यवाही बानंगी की महज है, ये चार नर्सिंग होम्स काफी नामचीन है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश