एटीएम बदलकर धोखा देने का खुलासा, मासूम लोगों को फंसाने वाले तीन ठग मुठभेड़ में गिरफ्तार

samwadbundelkhand.com | Updated : 29/09/20 04:04 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, झांसी में साइबर क्राइम थाने की टीम द्वारा 3 शातिर अंतप्रांतीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, बदमाशों के कब्जे से 'बदले गए एटीएम' नगदी व अवैध असलाह बरामद किये गए है, पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, एटीएम में मदद थाना नवाबाद के अंतर्गत एटीएम के अंदर लोगों की मदद करने के नाम पर बेवकूफ बनाया जा रहा था, एटीएम बदलकर ठगी करने की घटना घटित होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर साइबर सेल को विवेचना करने के निर्देश दिए गए, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु अभिजीत शंकर के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा की गई विवेचना में यह प्रकाश में आया कि इस प्रकार की घटना में अत्यंत शातिर अंतप्रांतीय अपराधी सम्मिलित हैं, विवेचना में सामने आया कि उपरोक्त गैंग के सदस्य जनपद सहारनपुर के निवासी हैं और हाई प्रोफाइल अपराधी हैं जो महंगी गाड़ियों से चलते हैं एवं महंगे होटलों में रोककर विभिन्न जनपदों में एटीएम के इर्द-गिर्द रेकी करके अपना टारगेट सुनते हैं जनपद सहारनपुर से चलकर इस गैंग द्वारा जनपद आगरा मुरैना झांसी ललितपुर छतरपुर जबलपुर मांडला देवतारा बिहारी अब्दुल्लागंज भोपाल गुजरात उत्तराखंड आसाम पश्चिम बंगाल छत्तीसगढ़ झारखंड इत्यादि में तमाम घटनाएं कार्य की गई हैं, मास्टरमाइंड बदमाश गैंग के सदस्य लोगों के एटीएम बदलकर कैश निकासी के अतिरिक्त एटीएम के जरिए ऑनलाइन पैसे भी एक अन्य अकाउंट में ट्रांसफर कर रहा था साइबर सेल द्वारा विवेचना के क्रम में उक्त अकाउंट का भी पता लगाया गया यह तीनों अपराधी सचिन सिंह सांसी थाना गंगनगर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड मोंटी सासी थाना देवबंद जिला सहारनपुर अर्जुन साक्षी उर्फ जंगी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं इन तीनों अभियुक्तों के पास से कई माल बरामद किया गया मुखबिर खास की सूचना पर थाना नवाबाद प्रभारी क्राइम ब्रांच टीम एवं साइबर सेल की टीम द्वारा थाना सदर बाजार क्षेत्र के भगतपुरा से इन तीनों शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी की गई,



बुंदेलखंड

देश / विदेश