झाँसी, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में प्राइवेट पैथोलॉजी लैब संचालकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि कोविड टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। प्रतिदिन लगभग 5000 टेस्टिंग का लक्ष्य निर्धारित है। इस स्थिति में में आप सभी प्राइवेट पैथोलॉजी की सेवाएं चाहिए ताकि इस लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपको प्रशिक्षित करते हुए एंटीजन किट उपलब्ध कराई जाएगी। आप टेस्टिंग करते हुए निश्चित प्रारूप पर रिपोर्ट शाम तक जमा कराएं। कोविड एंटीजन टेस्टिंग निशुल्क सभी प्राइवेट पैथोलॉजी लैब के संचालकों को ताकीद करते हुए कहा कि कोविड एंटीजन टेस्टिंग निशुल्क होगी। इस जांच का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा तथा इस आशय का आश्वासन देते हुए लैब पर निशुल्क टेस्टिंग का स्टीकर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि आप सभी मानवीय संवेदनाओं के साथ नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और इस वैश्विक महामारी में प्रशासन का सहयोग करें ताकि इस वैश्विक महामारी से निपटा जा सके। सभी प्राइवेट पैथोलॉजी लैब की विगत एक माह तक अनिवार्य रूप से सेवाएं चाहिए ताकि अधिक टीम तैयार करते हुए टेस्टिंग करा सकें, जो टेस्टिंग का लक्ष्य है उसे पूरा किया जा सके। उन्होंने 25 प्राइवेट नर्सिंग होम के अतिरिक्त 75 और नर्सिंग होम में एन्टीजन टेस्टिंग कराए जाने के लिए एंटीजन किट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एंटीजन टेस्ट में आईसीएमआर फार्म के साथ आधार कार्ड लेना अनिवार्य होगा ताकि ट्रेसिंग में मदद मिल सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, डा सुधीर कुलश्रेष्ठ, डा प्रतीक गुबरेले सहित समस्त पैथलोजी संचालक उपस्थित रहे।