झाँसी, इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शुक्रवार को अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में वेबीनार एवं वेब डायलॉग्स से आगे बढ़कर एक ऑनलाइन वर्किंग मॉडल कंपटीशन कराया गया, इस वर्किंग मॉडल कंपटीशन में देशभर के 8 प्रदेशों से 36 टीमों ने प्रतिभागिता कि, यह अपने आप में एक पहला प्रयास था जब विद्यार्थियों को उनकी रूचि के अनुसार वर्किंग मॉडल को ऑनलाइन प्रदर्शित करके सराहा गया, एक नया प्रयोग है यह कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान को पुरस्कृत किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जीवी वैशंपायन ने कहा की निश्चित ही यह एक नया प्रयोग है एवं इस नए प्रयोग से नए-नए कॉन्सेप्ट्स उभर कर सामने आएंगे एवं विद्यार्थी को जो पेंडमिक सिचुएशन में भी कुछ नया और क्रिएटिव करने के लिए प्रोत्साहित करेगा, कार्यक्रम में डीन इंजीनियरिंग प्रोफेसर एसके कटियार ने विद्यार्थियों को कहा कि उन्हें देश भर से विद्यार्थियों द्वारा किए गए रजिस्ट्रेशन से काफी अधिक प्रसन्नता है एवं बताया कि यदि यह प्रयास सफल रहा तो निश्चित ही इस क्रम को आगे बढ़ा कर इस कार्यक्रम की श्रृंखला बनाई जाएगी, IETE भोपाल के चेयरमैन प्रोफेसर पीके सिंघल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं उनका स्वागत किया उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को भी धन्यवाद ज्ञापित किया, TEQIP कोऑर्डिनेटर इंजीनियर बृजेंद्र शुक्ला ने भी विद्यार्थियों के लिए शुभकामना संदेश प्रेषित किया कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर शशिकांत वर्मा ने स्वागत भाषण के दौरान सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी सक्रिय सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया, मॉनिटर की भूमिका कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ अनुपम व्यास ने मॉनिटर की भूमिका निभाई कार्यक्रम में राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र दिल्ली उत्तर प्रदेश आंध्र प्रदेश झारखंड एवं गुजरात से टीमों ने प्रतिभागिता की कार्यक्रम के दौरान नोडल ऑफिसर एकेडमिक डॉक्टर ए पी एस गौर नोडल ऑफिसर फाइनेंस इंजीनियर राजेश वर्मा एवं नोडल ऑफिसर प्रोक्योरमेंट डॉ रंजीत सिंह सहित सभी विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे, कार्यक्रम का निर्णायक मंडल 12 सदस्य था जिसमें डॉक्टर जाकिर अली डॉक्टर राजेश वर्मा डॉक्टर सादिक खान इंजीनियर विजय वर्मा इंजीनियर विशाल आर्य डॉक्टर ए पी एस गौर डॉक्टर शुभांगी निगम इंजीनियर रवि कुमार इंजीनियर जितेन गोयल इंजीनियर साक्षी दुबे इंजीनियर दिनेश द्विवेदी एवं डॉ रंजीत सिंह रहे !