शोरूम से ट्रैक्टर निकालकर नेता कर रहे विरोध, किसानों के हित में है विधेयक

samwadbundelkhand.com | Updated : 25/09/20 03:58 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने दीनदयाल सभागार में स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर विधायक, महापौर, सांसद व कार्यकर्ता मौजूद रहे। मूल विचारधारा है इनकी सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि पूरे हिंदुस्तान में आज दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई जा रही है, बीजेपी की जो मूल विचारधारा है इनकी विचारधारा से है, जिस पर मोदी जी पूरी तरह अमल कर रहे हैं अगर आप देखेंगे मोदी जी की जितनी भी स्कीमें आती हैं सब की सब अंततः इन्ही पर ही हैं क्यों की हमारा आखरी इंसान रह गया है जो पिछड़ा है सारी स्कीम उसी के हिसाब से बनाते हैं यही बीजेपी की विचारधारा है उपाध्याय जी की जीवनी पढ़ने लायक है निजी मुश्किलों के साथ भी इन्होंने पूरे समाज की सेवा की। विशेष रुप से किसान भाइयों के लिए में एक मैसेज लेकर आया हूं बहुत सारे लोग गलत अफवाह उड़ा रहे हैं और अब तो यह स्पष्ट हो चुका है एमएसपी रहेगा और बढ़कर मिलेगा जितनी अफवाह उड़ रही हैं यह पंजाब और हरियाणा की आड़तियों के लिए किया जा रहा है कल जो रैली देखी गयी उसमें जो ट्रैक्टर निकले हैं किसी पर नंबर पर नहीं थी सब नए शोरूम से निकाल कर लाए गए थे यह किसान नहीं कर रहे यह वहां के नेता करवा रहे हैं बुंदेलखंड के किसान भाइयों से मैं कहना चाहूंगा कि गलत अफवाह ना आए सरकार को किसी की अगर चिंता है तो वह सबसे ज्यादा अन्नदाता की है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश