झांसी, चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक दिलचस्प बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, झांसी जीआरपी को यह सफलता उस वक्त मिली जब उप निरीक्षक अशोक कुमार और देवेंद्र वाजपेई सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग कर रहे थे, इस बीच एक मुखबिर खास की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, युवक का नाम देवीदास बताया गया, ओरछा मध्य प्रदेश में रहने वाले देवी दास ने जब अपने पास से तीन मोबाइल बरामद होने के बाद जुर्म की दास्तान बयां की तो सभी के कान खड़े हो गए, काफी दिनों से सक्रिय देवीदास ने बताया कि वह पिछले काफी समय से चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी का काम कर रहा था, 15 से ₹20000 का मोबाइल महज 800- 500- 1000 में बेचना उसके लिए आम बात थी, सबसे बड़ी बात यह कि देवीदास ग्राहकों को यह कह कर गुमराह करता था कि मोबाइल उसी का है और पैसों की जरूरत की वजह से मोबाइल बेच रहा है, मोबाइल में मनोरंजन के लिए गाने और फिल्म आदि लोड होने के बाद ग्राहक उसको खरीद लिया करते थे, सही शब्दों में कहा जाए तो 15000 का मनोरंजन हजार ₹800 में बिक रहा था, पुलिस ने 2019 में दर्ज चोरी के तीन मामलों का खुलासा कर दिया है, इन सारी बातों को लेकर सीओ जीआरपी नईम खान मंसूरी ने पुलिस टीम की काफी तारीफ की,