प्राइवेट नर्सिंग होम हंड्रेड परसेंट करें एंटीजन टेस्ट कराई जाएगी किट उपलब्ध

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/09/20 08:57 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में प्राइवेट नर्सिंगहोम एसोसिएशन के सदस्यों व प्राइवेट डॉक्टर से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि जनपद में कोविड-19 में हो रही मरीजों की मौतों को रोकने के लिए आप सभी को अपने यहां आने वाले मरीजों की एंटीजन टेस्टिंग करना अनिवार्य है, यदि मरीज नेगेटिव आए तो इलाज करें यदि पॉजिटिव पाया जाता है तो आइसोलेट करें व सूचना दें ताकि उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जा सके। टेस्टिंग में लाएं तेजी उन्होंने जनपद में ऐसे 25 नर्सिंग होम जहां सर्वाधिक पेशेंट आते हैं उन्हें शत प्रतिशत आने वाले मरीजों की एंटीजन टेस्टिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एंटीजन किट आपको उपलब्ध कराई जा रही है। आप सुबह एंटीजन किट प्राप्त करेंगे और शाम 5:00 बजे तक रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कर लेते हैं तो कोविड-19 में हो रही मौतों पर प्रभावी ढंग से रोक लगा सकते हैं। मरीजों को सही समय पर इलाज उपलब्ध हो तो उन्हें बचाया जा सकता है। प्राइवेट नर्सिंग होम में यदि पेशेंट अभद्रता करता है तो उसका आधार नंबर व आईसीएमआर फार्म उपलब्ध कराएं ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके। पैथोलॉजी पर होगी कोविड की जांच बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि प्राइवेट पैथोलॉजी जैसे रूबी पैथोलॉजी, परख पैथोलॉजी, दीप पैथोलॉजी, वर्धमान पैथोलॉजी सहित अन्य को भी एंटीजन टेस्टिंग किट उपलब्ध कराई जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके, जांच अधिक लोगों की होगी तो लोगों को कोविड-19 से बचाना आसान होगा। एल 3 में कम पड़े बेड जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में एल-1और एल-2 हॉस्पिटल की समस्या नहीं है एल-3 हॉस्पिटल में समस्या है बेड कम पड़ गए हैं इससे निपटने के लिए टेस्टिंग में तेजी लानी होगी और आप सभी इस कार्य में सहयोग करें। इस मौके पर सीडीओ शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, अध्यक्ष नर्सिंग होम एसोसिएशन डॉ एके सांवल,उप प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ एस एन सेंगर, डॉ राजीव कपूर, डॉ सतीश अग्रवाल, डॉ अनु निगम सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश